Thu, 24 Aug 2023
कार में सफर के दौरान होती है उल्टी, यहां जानिए कैसे पाएं इस परेशानी से छुटकारा
कार में सफर के दौरान होती है उल्टी, यहां जानिए कैसे पाएं इस परेशानी से छुटकारा
Sudhir Kumar
बहुत से लोगों को कार में उल्टी आने की परेशानी होती है।
वैसे तो यह आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है।
मोशन सिकनेस तब होती है जब दिमाग शरीर के हिस्सों से तालमेल नहीं बैठा पाता है।
मोशन सिकनेस में जी मिचलाना, उल्टी आना, चक्कर आना, सिरदर्द होना आदि है।
आपको बताते है कि सफर के दौरान उल्टी से बचने के उपाये।
कार में आगे की सीट पर पर मोशन सिकनेस कम फील होती है।
कार में खिड़कियां खोली रखें। इससे ज्यादा ताजी हवा अंदर आएगी और आपको आराम मिलेगी।
कार में उल्टी से बचाव के लिए दवाएं आती है। अपनी डॉक्टर की सलाह पर दवाई दे सकते हैं।