Asia Cup खेलने जा रहे मोहम्मद शमी की टेंशन बढ़ी, इस केस में करानी होगी जमानत

Asia Cup खेलने जा रहे मोहम्मद शमी की टेंशन बढ़ी, इस केस में करानी होगी जमानत

क्या है मामला ?

पत्नी के साथ चल रहे केस के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोर्ट ने शमी को 30 दिन के अंदर जमानत कराने के आदेश दिए हैं. पत्नी हसीन जहाँ ने मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा सहित कई और मामले में केस किया हुआ है

एशिया कप की वजह से है टेंशन

मोहम्मद शमी की टेंशन इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि वह एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया में हैं. एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है.

30-दिन के अंदर लेनी होगी जमानत

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप World Cup की टीम में भी हैं. इस बीच शमी को 30 दिन के अंदर जमानत लेनी ही होगी.

हसीन-जहाँ से हुई थी लव मैरिज

मोहम्मद शमी की हसीन जहाँ लव मैरिज हुई थी. दोनों ने 2014 में शादी की थी. जबकि दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थी. उस समय हसीन जहाँ मॉडल थीं और KKR के लिए चीयरलीडर के तौर पर काम करती थीं.

2018-में दोनों अलग हुए

इसी दौरान मोहम्मद शमी से उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच रिश्ता हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन चार साल बाद 2018 में दोनों के बीच तनाव हो गया.

घरेलू-हिंसा का केस

मोहम्मद शमी पर हसीन जहाँ ने घरेलू हिंसा, मारपीट और यहां तक कि मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया. इन आरोपों और केस के बाद दोनों अलग हो गए.

इतना-गुजारा भत्ता माँगा था

मोहम्मद शमी से हसीं जहाँ ने 10 लाख रुपये महीने गुजरा भत्ता की मांग की थी

डेढ़-लाख रुपए देते हैं शमी

अदालत ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि मोहम्मद शमी हसीं जहाँ को डेढ़ लाख रुपये हर महीने दें. मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है, जो मां हसीं जहाँ के साथ ही रहती है.