Yuva Haryana

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान, कांग्रेस की इस हरकत की वजह से बनती है भाजपा की सरकार

 
Manohar Lal:
 

दिल्ली ब्रेकिंग

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान

17 तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 तारीख को पहुंचेंगे पंचकूला 

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य साथियों का शपथ ग्रहण 17 तारीख को पंचकूला में होगा 

हरियाणा के तीसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं पर मनोहर लाल का बयान 

भाजपा की परंपरा रही है कि जो कहा है वह किया है और जो किया है वही बताया है - मनोहर लाल

हरियाणा के चुनाव नतीजे का प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा 

मनोहर लाल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जो नेता मुंह धो करके प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे थे उनकी हवा निकल गई है 

विपक्ष को जनता ने जवाब दिया है और अब यह ईवीएम पर प्रश्न उठा रहे हैं

कांग्रेस में एक परंपरा है कि सभी नेता आपस में एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करते हैं

कांग्रेस की आपसी फूट ही भाजपा का सबसे बड़ा फेवर करती है

विपक्ष वाले आपस में गठबंधन भी करते हैं फिर एक दूसरे को नकारते भी हैं

विपक्ष में गठबंधन के सहयोगियों के नारा है 

कांग्रेस के सहयोगियों ने नारा दिया कि सनम अकेले डूबेंगे तुम्हारे साथ क्यों डूबेंगे और कांग्रेस कहती है सनम हम तो डूबेंगे तुम्हें भी साथ लेकर डूबेंगे मनोहर लाल 

विपक्ष वाले आपस में ना साथ चलने में साथी हैं ना डूबने में साथी हैं - मनोहर लाल

विपक्षी दल डूबेंगे तो भी अलग-अलग और साथ चलेंगे तो भी अलग-अलग - मनोहर लाल