पुलिस गिरफ्त में यूट्यूबर एल्विश यादव, नोएडा में जारी पूछताछ, कोर्ट में होगी पेशी
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव और विवादो का चोली दामन का साथ हो चुका है। कुछ दिन पहले मार पीट के मामले में सुर्खियों में रहने के बाद, अब सांपों से जुड़े दूसरे मामले में एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त जगह पर हो रही है पूछताछ
सांप के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव से पूछताछ चल रही है. इस दौरान नोएडा पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. एल्विश के लिए पुलिस ने पहले से तैयार सवाल किए थे, एल्विश यादव से गुप्त जगह पर पुलिस पूछताछ कर रही है.
रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. एल्विश यादव पर में दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी और मामले की जांच चल रही थी.