सिर्फ एक क्लिक में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट: जानें क्या है QR कोड स्कैम?
Updated: Apr 12, 2024, 11:02 IST

Qu code: QR CODE से संबंधित नया स्कैम अब लोगों की जिंदगी भर की कमाई पर डाका डाल रहा है। अगर आपको भी कभी क्यू आर कोड स्कैन करना हो तो थोड़ी सावधान बरतें।
एक क्लिक में आपका बैंक आकउंट खाली
अगर आप ने कोई ऑर्डर प्लेस नहीं किया है, फिर भी डिलेवरी बॉय आपके घर आकर किसी और से ऑर्डर प्लेस होने की बात कहे। कैंसिल या फिर रिसिव करने को कहे। तो सावधान हो जाए। ये एक नए तरीके का स्कैम है। जो एक क्लिक में आपका बैंक आकउंट खाली कर सकता है।