Yuva Haryana

 महिला ने बनाई ऐसी Pro Max रंगोली, देख हक्के-बक्के रह गए यूजर्स

 
Artist's 3D Rangoli Leaves Video:
Rangoli:. सोशल मीडिया पर अक्सर रंगोली से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रंगोली आर्टिस्ट की कला देखकर लोग हैरान हैं.

3डी लुक के साथ बनाई रंगोली

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रंगोली आर्टिस्ट ने एक ऐसी रंगोली बनाई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, रंगोली आर्टिस्ट ने घर के कार्पेट से लेकर कुर्सी तक को 3डी लुक के साथ बनाया है, जिसे देखकर आपको विश्वास ही नहीं होगा कि, यह एक रंगोली है. रंगोली आर्टिस्ट दिव्या बैद ने अपनी इस कला से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.

हिंदू धर्म में शुभ मानी जाती है रंगोली

हिंदू धर्म में शायद ही ऐसा कोई तीज-त्योहार होगा, जिसमें रंगोली नहीं बनाई जाती हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के अंदर आंगन व दहलीज पर रंगोली बनाना अत्यंत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही ईश्वर की आसीम कृपा बनी रहती है. यूं तो प्राचीन काल से ही विशेष मौकों पर रंगोली बनाने की परंपरा चली आ रही है. लोग ऐसे मौकों पर घर के आंगन और दहलीज पर तरह-तरह की रंगोली के डिजाइन बनाते हैं