Yuva Haryana

 

क्यों हुआ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के इवेंट में हंगामा, किस सीन पर पब्लिक ने फेंकी चप्पलें ?

 
bade miya chote miya

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. दोनों एक्टर सोमवार (26 फरवरी) को लखनऊ में थे जहां उन्होंने भारी भीड़ के सामने कुछ स्टंट किए. एक वीडियो के मुताबिक हालात जल्द ही बेकाबू हो गए क्योंकि भीड़ ने इस इवेंट में हंगामा शुरू कर दिया.

भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया

वीडियो में अक्षय और टाइगर को मंच पर देखा गया जहां उन्होंने लखनऊ आने पर अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बात की. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई सिक्यौरिटी के होते हुए भी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. कई लोगों को सामने चप्पल फेंकते देखा गया जबकि सुरक्षा बलों ने हालात कंट्रोल करने की कोशिश की. भीड़ में से कई चप्पलें मैदान के चारों तरफ पड़ी देखी गईं. हंगामे के कारण मची अफरा-तफरी से कुछ देर के लिए प्रोग्राम रोक दिया गया.

bade miya chote miya

पहले आप मुस्कुराइए

टाइगर श्रॉफ को लोकेशन पर इकट्ठा हुए फैन्स से कुछ देर इंतजार करने के लिए माफी मांगते भी देखा गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि लखनऊ आना और वहां की एनर्जी देखना उनके लिए अब तक का सबसे 'हैरान कर देने वाला पल' था. इस इवेंट के दौरान सितारों ने कुछ हवाई स्टंट भी दिखाए.

इससे पहले अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था: पहले आप मुस्कुराइए, क्योंकि बड़े और छोटे अब लखनऊ में हैं! मिलते हैं, आज दोपहर, क्लॉक टावर मैदान में.

bade miya chote miya

ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स

बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी कई जगहों पर की गई है. यह फिल्म अपने ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प कॉम्पिटीटर के रोल में हैं और इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. यह ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.