Mousum Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें ताजा अपडेट
सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. इससे ठंड ने फिर करवट ले ली है। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि आने वाले एक-दो दिन में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
https://x.com/ANI/status/1759694851820466274?s=20
गौरतलब है कि रविवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया था. यह भी कहा गया था कि इससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद रात करीब 2 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं, बारिश से चंडीगढ़ से लेकर फरीदाबाद तक मौसम बदल गया है.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ पूरी तरह प्रभावित हैं और वहां बर्फबारी और बारिश दोनों जारी है. वहीं दिल्ली में तेज हवा के कारण बादल उड़ गए और बारिश नहीं हुई.
दिल्ली में कितना रहा तापमान?
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान इस मौसम का सबसे अधिक है. हवा में नमी का स्तर 83 से 44 फीसदी रहा. दिल्ली का सबसे गर्म इलाका पालम रहा, यहां न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे, लेकिन एक-दो स्थानों पर ही बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 12 डिग्री रह सकता है। इसके बाद अगले पांच-छह दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. तापमान कमोबेश वैसा ही रहेगा, जैसा अभी है।