Yuva Haryana

School Girl Viral Video: जीवन की असली शिक्षा तो ये है...! जब एक स्कूल की बच्ची ने सड़क पर खड़े भिखारी को खिलाया अपने टिफिन का खाना, लोग बोले -बिटिया को.... 
 

 

School Girl Viral Video:  सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिससे  देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। 

वीडियो में एक नेत्रहीन भिखारी के पास एक स्कूल की बच्ची खड़ी नजर आती है। फिर बच्ची अपने बैग से टिफिन और पानी का बोतल निकालकर भिखारी को देती है।

 

 इतना ही नहीं, वो खुद अपने हाथ से उसे सैंडविच खिलाती है और फिर प्यार से उससे हाथ भी मिलाती है। 

ये वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है, क्योंकि आजकल के बच्चों में ऐसी भावना कम ही देखने को मिलती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर queen_of_valley नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  लोग वीडियो पर कमेंट्स कर बच्ची की तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जीवन की असली शिक्षा तो ये है।  दूसरे ने लिखा- बिटिया को ढेर सारा आशीर्वाद खुश रहे और मस्त रहे ।