Up Police Requirement: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी राहत, बड़ी खबर।
Up Police Requirement: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी राहत, बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के दावे पर सीएम योगी के एक्शन के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्ति के प्रत्यावेदन पत्र मांगे हैं. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से प्रमाण के साथ अपनी आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है. परीक्षा से पहले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर वायरल हो रहे पेपर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यूपी में कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इतना ही नहीं एक स्टूडेंट के आईडी कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर छपने पर भी काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच के लिए जांच कमेटी के गठन के आदेश दिए.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने मांगी आपत्ति
सीएम योगी के निर्देशानुसार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है. यह कमेटी पेपर लीक, पेपर प्रिंटिंग में अनियमितता, पेपर देर से आने, सनी लियोनी के एडमिट कार्ड मामले की शिकायतों की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से साक्ष्य के साथ आपत्ति प्रत्यावेदन मांगा है.
परीक्षा से पहले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर वायरल हो रहे पेपर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यदि जांच में ये आपत्तियां सही पाई गईं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने पेपर लीक की कई खबरें शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों के पेपर लीक की खबर स्क्रीनशॉट के साथ सोशल मीडिया पर फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवा नाराज हैं. माहौल है. पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार दिलाने के नाम पर पेपर लीक होने की आशंका सच हो रही है और खबर के रूप में सामने आ रही है।