सस्ते दाम पर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का आज आखिरी मौका, कल से बदल जाएगी स्किम
31 मार्च तक ही मिलेगी सब्सिडी
ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, सरकार कंपनियों को उन गाड़ियों के लिए ही सब्सिडी देगी। इसके बाद फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा। अभी इलेक्ट्रिक कार पर ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
कल से लागू होगी नई स्कीम
हालांकि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कल से लागू हो जाएगी, जो 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। इस स्कीम के तहत EV कंपनियों को 3,72,215 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 500 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है। कंपनियां इस स्टॉक को क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें टॉर्क मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रेटोस आर पर सबसे ज्यादा 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है। वहीं, टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 3.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।