Yuva Haryana

 

सस्ते दाम पर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का आज आखिरी मौका, कल से बदल जाएगी स्किम

 
electric vehicle
Today last chance: पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए सस्ते दाम में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का आज आखिरी मौका है, क्योंकि 1 अप्रैल से EV की कीमतें बढ़ जाएंगी। दरअसल, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का आज आखिरी दिन है।electric vehicle

31 मार्च तक ही मिलेगी सब्सिडी

ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, सरकार कंपनियों को उन गाड़ियों के लिए ही सब्सिडी देगी। इसके बाद फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा। अभी इलेक्ट्रिक कार पर ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

electric vehicle

कल से लागू होगी नई स्कीम

हालांकि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कल से लागू हो जाएगी, जो 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। इस स्कीम के तहत EV कंपनियों को 3,72,215 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 500 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।

कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है। कंपनियां इस स्टॉक को क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें टॉर्क मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रेटोस आर पर सबसे ज्यादा 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है। वहीं, टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 3.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।