Yuva Haryana

 8 किलो की नागिन चप्पल पहनता है ये शख्स, हर कदम पर जलती है 100 बत्ती, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 
 नागिन चप्पल
Nagin Chappal: आपने अक्सर कुछ लोगों को अलग-अलग रंग की चप्पल या जूते पहने जरुर देखा होगा। सोशल मीडिया पर भी कुछ अजीबोगरीब चप्पल पहने लोगों की तस्वीरें देखी होंगी। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अजब-गजब चप्पल के शौक के कारण पूरे महाराष्ट्र में फेमस है।

सातारा जिले के केराप्पा कोकरे के चप्पल की चर्चा आज पूरे देशभर में हो रही है। कोरप्पा कोकरे अपने पैरों में 8 किलों की नागीन चप्पल पहनते हैं। अपने इस अनोखे जुनून के कारण देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागिन चप्पल

केराप्पा कोकरे अपने पैरों में 8 किलों की नागीन चप्पल पहनते हैं.अपने अनोखे शौक के कारण वह न सिर्फ अपने जिले में बल्कि पूरे महाराष्ट्र में फेमस है. कोकरे मान तालुका के जंभुलानी गांव के रहने वाले हैं.

कोराप्पा पिछले कई सालों से नागिन वाला चप्पल पहन रहे हैं. इस चप्पल को वह खास ऑर्डर पर तैयार करवाते हैं. इस चप्पल में 100 एलईडी लाइटें, 100 घंटियां, गोंद और 7 नागफनी हैं. इस चप्पल की वजन की बात करें, तो यह 8 किलो का है.

वहीं अगर इसके कीमत की बात करें, तो इस चप्पल की कीमत 31 हजार रुपए है. कोराप्पा इस चप्पल को अपने बच्चे की तरह संभाल के रखते हैं. वहीं वह इस चप्पल को रोज परफ्यूम लगागर साफ भी करते हैं.

breaking news, ajab gajab, nagin chappal, Local News, korappa kokre, maharashtra, anokhi chappal, sitara news