देश के इस शहर को मिली पहली वाटर मेट्रो, दिखेगा अद्भुत नजारा

अयोध्या के गुप्तार घाट से लेकर राम पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ राम नगरी के विकास की कहानी कह रहे हैं। ऐसे में राम नगरी को एक और नई उपलब्धि मिलने जा रही है. आने वाले दिनों में राम नगरी में वॉटर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु एक बार में गुप्तार घाट से सरयू घाट के बीच सफर कर सकेंगे.
अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर की स्थापना के बाद रामनगरी विश्व मानचित्र पर स्थापित हो रही है। रामनगरी के विकास को ऐसी गति मिली कि 35000 करोड़ रुपये से रामनगरी का विकास किया गया है।
आज रामनगरी आने वाला हर व्यक्ति अपने मन में रामलला के मंदिर के साथ-साथ रामनगरी की अलौकिक तस्वीर भी लेकर जा रहा है। अयोध्या के गुप्तार घाट से लेकर राम पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ राम नगरी के विकास की कहानी कह रहे हैं।
ऐसे में राम नगरी को एक और नई उपलब्धि मिलने जा रही है. आने वाले दिनों में राम नगरी में वॉटर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु एक बार में गुप्तार घाट से सरयू घाट के बीच सफर कर सकेंगे.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह शहर राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन किया था. अब जल्द ही राज्य सरकार इसके सुचारू संचालन की व्यवस्था करेगी.
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि भारतीय जल प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रॉनिक नावें उपलब्ध कराई गई हैं। यह बिजली से ही चलेगा. इसके साथ ही इस वॉटर मेट्रो में रामनगरी की गरिमा के अनुरूप भगवान के जीवन पर आधारित प्रसंग भी दिखाए जाएंगे.
राज्य सरकार फिलहाल इस बात पर विचार कर रही है कि श्रद्धालुओं को इसके लिए कितना शुल्क देना होगा. इसकी शुरूआत जल्द ही शुरू होगी. वॉटर मेट्रो का संचालन पर्यटन विभाग करेगा. गुप्तार घाट से सरयू तक वॉटर मेट्रो चलाई जाएगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस वॉटर मेट्रो अब राम लला की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठी और उत्कृष्ट सुविधा होगी।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि यह वोट भारतीय प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया गया है। वॉटर मेट्रो की क्षमता 50 यात्रियों की है. यह बिजली से चलेगा. चार्जिंग प्वाइंट भी लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है