रूम फ्रेशनर, टॉयलेट क्लीनर की खुशबू बिगाड़ सकती है आपकी सेहत, जानें साइड इफेक्ट्स
chemical side effects: क्या आप जानते है कि फर्नीचर से लेकर हेयर डाई जैसे प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले कई केमिकल्स मल्टीपल स्क्लेरोसिस और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम जैसे न्यूरोलॉजिकल विकारों का कारण बन सकते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।
ब्रेन हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स का खुलासा
अमेरिका के क्लीवलैंड में स्थित ‘केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ मेडिसिन’ की एक टीम ने ब्रेन हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ सामान्य घरेलू केमिकल्स के खतरों को लेकर आगाह किया है।
ऐसे में आपको अपने घर में मौजूद सभी केमिकल्स के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप इनका सही तरीके से उपयोग करें तो ये इतने खतरनाक नहीं हैं। हालांकि, कई केमिकल युक्त चीजों को इस्तेमाल करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
कैसे हो सकते हैं हम बीमार ?
'नेचर न्यूरोसाइंस जर्नल' में पब्लिश स्टडी बताती है कि कुछ हाउसहोल्ड सामानों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स सीधे ब्रेन के ऑलिगोडेंड्रोसाइट्स को प्रभावित करते हैं। आसान शब्दों में इसे ऐसे समझें कि यह एक विशेष प्रकार का प्रोटेक्टिव लेयर है, जो हमारी तंत्रिकाओं के चारों ओर प्रोटेक्टिव इन्सुलेशन बनाता है। ऑलिगोडेन्ड्रोसाइट्स को क्षति पहुंचने पर न्यूरॉन्स की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंचता है। आगे चलकर यह मल्टीपल स्क्लेरोसिस और अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का कारण बन सकता है।
बढ़ सकती हैं स्वास्थ्य समस्याएं
रिसर्चर्स ने 1800 से अधिक केमिकल्स का विश्लेषण किया, जो अलग-अलग कारणों और माध्यमों से हमारे संपर्क में आ सकते हैं। कई सेनेटरी प्रोडक्ट्स या हाउसहोल्ड चीजें आंख, नाक और गले में जलन या सिरदर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकती हैं। इन प्रोडक्ट्स में वाष्पशील कार्बनिक यौगिक (VOC) सहित कई खतरनाक केमिकल्स होते हैं। यानी ऐसे केमिकल्स, जो रूम टेंपरेचर पर ही लिक्विड से गैस फॉर्म में बदल सकते हैं।
ऐसे में सफाई करते समय VOC और अन्य केमिकल की वजह से सांस लेने में परेशानी, एलर्जी और सिरदर्द होने का खतरा बढ़ जाता है। ये केमिकल्स उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं, जिन्हें अस्थमा या सांस से जुड़ी कोई परेशानी है।
कभी भी ब्लीच या किसी ब्लीच प्रोडक्ट को अमोनिया युक्त किसी क्लीनर के साथ नहीं मिलाना चाहिए। ऐसा करने से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। हम सबके घरों में रोजमर्रा के कामों के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में यह खतरनाक केमिकल मौजूद हो सकते हैं। इनमें जहरीले, ज्वलनशील या हानिकारक तत्व भी होते हैं। इनका इस्तेमाल करते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इन्हें बच्चों और घरेलू जानवरों की पहुंच से दूर तो रखना ही है, साथ ही वयस्कों को भी इसका इस्तेमाल करने हुए प्रोटेक्शन पर खास ध्यान देना चाहिए।