Yuva Haryana

 

गोविंदा की भांजी आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में पहुंचे सितारें: देखिए डांस, मस्ती की खूबसूरत फोटोज

 
Arti singh:

Arti singh: गोविंदा की भांजी और रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आरती इन दिनों अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी एन्जॉय कर रही हैं।

Arti singh:

बीती रात मंगलवार को आरती की संगीत सेरेमनी होस्ट की गई। इस फंक्शन में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक सभी सेलेब्स शामिल हुए। आरती सिंह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल, 2024 यानी गुरुवार के दिन शादी करने जा रही हैं।

Arti singh:

15 साल से एक्टिंग कर रही हैं आरती सिंह

बॉलीवुड के सुपर स्टार रह चुके गोविंदा की भांजी हैं आरती सिंह। वे करीब 15 साल से एक्टिंग की दुनिया में हैं। आरती सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जी टीवी के शो मायका से की थी।

Arti singh:

2007 में उन्होंने 'मायका' सीरियल में सोनी की भूमिका निभाई।

Arti singh:

इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो 'गृहस्थी' में रानो की भूमिका निभाते हुए देखा गया। इसके बाद वे 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', सीरियल में मुग्धा बनीं।

Arti singh:

आरती सिंह ने कई बड़े रोल किए और दर्शकों के दिल में जगह बनाती गईं।

Arti singh:

2011 में उन्होंने एकता कपूर के शो 'परिचय-नई जिंदगी के सपनों का'... में सीमा की भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने कलर्स टीवी के उतरन में कजरी की भूमिका निभाई। 2014 में वह 'देवों के देव' शो में दिखाई दीं। इसके बाद वे रियलिटी शो बॉक्स क्रिकेट लीग में भी शामिल रहीं।

Arti singh:

कई टीवी शो में कर चुकी हैं काम

फिर कॉमेडी शो 'किलर कराओके', 'अटका तो लटका', 'कॉमेडी क्लासेस' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में दिखाई देने के बाद वे 2016 में 'ससुराल सिमर का' में एक भूत की भूमिका निभाती दिखीं।

Arti singh:

बाद में उन्हें 2016 से 2017 तक एंड टीवी की 'वारिस' में अंबा के रूप में मुख्य भूमिका करते देखा गया। 2019 में उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भाग लिया और चौथे रनर-अप के रूप में सामने आईं।

Arti singh:

बिजनेसमैन हैं आरती के होने वाले पति दीपक चौहान

आरती सिंह की शादी दीपक चौहान के साथ होने जा रही है। दीपक और आरती 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दीपक चौहान इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार करते हैं।

Arti singh:

बिग बॉस फेम आरती सिंह से मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और अब कपल शादी करने जा रहे हैं।

Arti singh:

Arti singh: