सीमा हैदर को लड़नी होगी अब करोड़ों की लड़ाई, पाकिस्तानी पति ने हरियाणा के वकील के जरिए भेजा नोटिस
नोटिस की मुख्य बातें
एडवोकेट एपी सिंह से पूछा गया है कि वे सचिन और सीमा को किस आधार पर पति-पत्नी बता रहे हैं, जबकि सीमा का पहले कोई तलाक नहीं हुआ है और न ही दूसरी कोई लीगल शादी हुई है। एपी सिंह को 30 दिन के भीतर सार्वजनिक तौर से माफी मांगने का समय दिया है। नहीं तो 5 करोड़ के लीगल नोटिस की कोर्ट में लड़ाई लड़ी जाएगी।
सीमा हैदर से पूछा गया कि जब उसका गुलाम हैदर से पहले तलाक हुआ ही नहीं है, न ही उसने किसी कोर्ट में कोई याचिका डाली है, तो ऐसे में वह गुलाम हैदर के होते हुए अपनी मांग में सचिन के नाम का सिंदूर किस तरह सजा रही है। यहां तक 4 नाबालिग बच्चों का भी जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया गया है। भारत में गैर कानूनी तरीके से आकर भी गैर कानूनी काम कर रही है। ऐसा क्यों?
सचिन को कहा गया है कि उसी की शह पर सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत में गैर कानूनी तरीके से आई है। यहां वह उसे असामाजिक तौर पर अपने साथ रख रहा है। वह उसे किस आधार पर अपनी पत्नी बताता है। बच्चों से खुद को पापा कहलवा रहा है और उनका धर्मांतरण क्यों करवाया गया?
नेपाल के रास्ते भारत में ली एंट्री
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर प्रकरण में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारत के वकील हरियाणा के पानीपत के मोमिन मलिक हैं। जिन्होंने एक बार फिर कई