Yuva Haryana

सीमा हैदर को लड़नी होगी अब करोड़ों की लड़ाई, पाकिस्तानी पति ने हरियाणा के वकील के जरिए भेजा नोटिस

 

 
SEEMA HAIDER
पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के वकील मोमिन के जरिए सीमा हैदर, प्रेमी सचिन और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एपी सिंह को कुल 11 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। तीनों को तीन अलग-अलग अवमानना नोटिस भेजे गए हैं। जिसमें 3-3 करोड़ के नोटिस सीमा और सचिन को भेज हैं, जबकि 5 करोड़ का नोटिस एडवोकेट एपी सिंह को भेजा है।SEEMA HAIDER

नोटिस की मुख्य बातें

एडवोकेट एपी सिंह से पूछा गया है कि वे सचिन और सीमा को किस आधार पर पति-पत्नी बता रहे हैं, जबकि सीमा का पहले कोई तलाक नहीं हुआ है और न ही दूसरी कोई लीगल शादी हुई है। एपी सिंह को 30 दिन के भीतर सार्वजनिक तौर से माफी मांगने का समय दिया है। नहीं तो 5 करोड़ के लीगल नोटिस की कोर्ट में लड़ाई लड़ी जाएगी।

सीमा हैदर से पूछा गया कि जब उसका गुलाम हैदर से पहले तलाक हुआ ही नहीं है, न ही उसने किसी कोर्ट में कोई याचिका डाली है, तो ऐसे में वह गुलाम हैदर के होते हुए अपनी मांग में सचिन के नाम का सिंदूर किस तरह सजा रही है। यहां तक 4 नाबालिग बच्चों का भी जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया गया है। भारत में गैर कानूनी तरीके से आकर भी गैर कानूनी काम कर रही है। ऐसा क्यों?

सचिन को कहा गया है कि उसी की शह पर सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत में गैर कानूनी तरीके से आई है। यहां वह उसे असामाजिक तौर पर अपने साथ रख रहा है। वह उसे किस आधार पर अपनी पत्नी बताता है। बच्चों से खुद को पापा कहलवा रहा है और उनका धर्मांतरण क्यों करवाया गया?SEEMA HAIDER

नेपाल के रास्ते भारत में ली एंट्री

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर प्रकरण में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारत के वकील हरियाणा के पानीपत के मोमिन मलिक हैं। जिन्होंने एक बार फिर कई