Yuva Haryana

 वैलेंटाइन-डे पर किसान आंदोलन का असर, चंडीगढ़ में धारा 144 लागू,100 रुपए के पार पहुंची गुलाब की कीमत

 
Valentine Day:
वैलेंटाइन-डे पर किसान आंदोलन का असर, चंडीगढ़ में धारा 144 लागू,100 रुपए के पार पहुंची गुलाब की कीमत

Valentine Day: किसान आंदोलन का असर अब् वैलेंटाइन डे पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। चंडीगढ़ में दुकानदारों का कहना है कि चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से धारा 144, ट्रैफिक एडवाइजरी और हरियाणा के रास्ते बंद होने के कारण इस बार वैलेंटाइन डे फीका रहेगा। क्योंकि बाहर से कपल्स चंडीगढ़ घूमने नहीं आ पा रहे हैं। इसका असर दुकानदारी पर भी देखने को मिल रहा है।

100 रुपए में मिल रहा है गुलाब

वैलेंटाइन डे को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 15, 17, 19, 22 और 35 में फूलों के गुलदस्ता और गिफ्ट आइटमों की विशेष दुकानें। इस बार प्यार का इजहार करना पहले से महंगा हो गया है। आम दिनों में 20 रुपए का मिलने वाला एक गुलाब का फूल आज 100 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा गिफ्ट आइटमों के साथ-साथ टेडी बियर भी काफी मात्रा में खरीदें जा रहे हैं।

अलग-अलग तरह के गुलदस्ते तैयार

वैलेंटाइन डे पर बिक्री के लिए अलग-अलग तरह के गुलदस्ते तैयार कर लिए गए हैं। शहर के अलग-अलग सेक्टरों के बाजारों में इस तरह की विशेष दुकान खुली हुई हैं। वैलेंटाइन डे पर बिक्री के लिए अलग-अलग तरह के गुलदस्ते तैयार किए जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग सेक्टरों के बाजारों में इस तरह की विशेष दुकान खुली हुई हैं।

एयर बैलून की हो रही है ज्यादा बिक्री

सेक्टर 15 में इसी तरह की दुकान करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि इस बार वैलेंटाइन डे पर एयर बैलून एक अलग आइटम मार्केट में आया है। इस बैलून पर आई लव यू लिखा है। यह युवाओं को ज्यादा पसंद आ रहा है और इसकी बिक्री भी काफी अच्छी हो रही है। बाजार में यह 500 रुपए तक मिल रहा है।

इसके अलावा फ्लॉवर बॉक्स 700 से 2000 रुपए तक बिक रहा है। वहीं, गुलदस्ता 350 से 1500 रुपए तक की कीमत के हैं। इसके अलावा कई अन्य आइटम आज के लिए स्पेशल लगाए गए हैं।

इस बार कम नजर आ रहा है क्रेज

चंडीगढ़ में गुलाब दूसरे प्रदेशों से आता है। एक दुकानदार ने बताया कि वह पुणे, बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से गुलाब के फूल मंगवाते हैं। आम दिनों में वह 7 से 8 बंडल गुलाब के फूलों के मंगवाते थे, लेकिन पिछले कई दिनों से 60 से 70 बंडल मंगवाने पड़ रहे हैं। हालांकि, चंडीगढ़ के रास्ते बंद होने के कारण बाहर के लोग इस बार चंडीगढ़ कम आ रहे हैं। जिससे इस बार क्रेज कम है।

बाजारों में गिफ्ट आइटम की भरमार

वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार में अलग-अलग तरह के गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं। इनमें टेडी बीयर जो की 150 से 8000 रुपए तक के हिसाब से उपलब्ध हैं। कुछ दुकानों पर इसमें छूट भी दी जा रही है। गुलाब और टेडी बीयर के अलावा बाजार में दूसरे गिफ्ट आइटम भी हैं। इसमें टच लैंप जिसकी कीमत 300 से 1000 रुपए तक है।