Scorpio N Z8 Select: धूम मचाने आया Scorpio का सस्ता वेरिएंट, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
ये नया वेरिएंट 203hp वाले 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 175hp के 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि इस ट्रिम में आपको फोर-व्हील ड्राइव नहीं मिलता है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को नए मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया है, इसके अलावा अन्य फीचर्स पहले जैसे Z8 वेरिएंट वाले ही हैं।
7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
इस नए वेरिएंट में सनरूफ के साथ-साथ 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील, LED हेडलाइट्स इसे और खास बनाते है। केबिन को ब्लैक-ब्राउन थीम से सजाया गया है, इसमें लैदर सीट के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलता है. ये एसयूवी 7 सीटर ले-आउट के साथ आती है। हालांकि पिछले Z8 वेरिएंट के मुकाबले इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल-जोन AC और ऑटो हेडलाइट जैसे कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं।