Yuva Haryana

 सारा अली खान का पॉलिटिक्स लव, जानें क्यों महात्मा गांधी के ग्रेट ग्रैंडसन ने की तारीफ ?

 
Sara ali khan:
Sara ali khan: सारा अली खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।  बीते दो हफ्तों में ओटीटी पर सारा अली खान की दो बैक-टू-बैक फिल्में मर्डर मुबारकऔर ए वतन मेरे वतनरिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस ने कुछ नया करने की कोशिश की है।Sara ali khan:

15 मार्च को रिलीज हुई फिल्म

जहां 15 मार्च को रिलीज हुई मर्डर मुबारकएक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, वहीं 21 मार्च को रिलीज हुई ए वतन मेरे वतनमें एक्ट्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का रोल प्ले किया है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स पर भी अपने विचार रखे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो पॉलिटिक्स जॉइन करना चाहती हैं? तो उन्होंने कि हां वो फ्यूचर में ऐसा कर सकती हैं।कम ही लोग जानते हैं कि सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है।Sara ali khan:

पॉलिटिक्स मेरे लिए बैकअप प्लान नहीं: सारा

यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स में अपना इंट्रेस्ट जाहिर किया है। इससे पहले 2019 में दिए एक इंटरव्यू में भी सारा ने कहा था कि उनके पास हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री है तो वो कभी ना कभी पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि यह कोई बैकअप प्लान की तरह नहीं है और ना ही वो बॉलीवुड छोड़ रही हैं। उन्हें जब तक बॉलीवुड में काम मिलता रहेगा वो यहां काम करती रहेंगी।Sara ali khan:

महात्मा गांधी के ग्रेट ग्रैंडसन ने की सारा की तारीफ

इसी बीच महात्मा गांधी के ग्रेट ग्रैंडसन तुषार गांधी ने फिल्म ए वतन मेरे वतनमें सारा की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं उषाबेन मेहता जी के साथ बड़ा हुआ हूं। युवावस्था में उन्होंने मुझे मेंटर भी किया था। मैंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सीक्रेट कांग्रेस रेडियो चलाने के उनके कारनामों के किस्से सुने थे। जब मैंने ए वतन मेरे वतनदेखी तो यह सब फिर जीवंत हो उठा। शुक्रिया सारा अली खान। उषाबेन को फिर से जीवित करने के लिए।