Yuva Haryana

Sapna choudhary dance: सपना चौधरी ने इस सॉन्ग कर किया ताबड़तोड़ डांस, गांव वाले बोले तू चीज बड़ी है मस्त मस्त 

 
sapna

Sapna choudhary dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के  जादूगरी डांस ने  हर किसी के दिल पर  छाया हुआ है। सपना का डांस हरियाणा की नही बल्कि आस पास के राज्यों और विदेश में भी उनकी फैन फॉलोइंग की बढ़ाती है। सपना चौधरी की कातिल अदाओं ने सभी को अपना  उनके एक झलक को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है, और जब भी वह स्टेज पर उतरती हैं, तो पूरा मैदान भीड़ से भर जाता है। 


सपना चौधरी के डांस ने लोगों के दिलों में छाया हुआ है। उनके हरियाणवी गाने पर लगे जबरदस्त ठुमके और उनकी कातिल अदाएं हर किसी कों पागल कर देती हैं। उनकी एक झलक देखने को लोग पागल हो जाते है Youtube पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने दो साल पहले एक वायरल डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सपना ने हरियाणा के रेवाड़ी में 'तेरी नीयत में खोट लागे' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। 


सपना के डांस को देखने पूरा मसानी गांव आया हुआ था। उनके डांस ने  गांव वालों का दिल जीत लिया था इस डांस को देख लोग सपना को अपना दिल दे बैठे थे। ज़ब भी उनका कोई Stage Show होता है पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भर जाता है. हर कोई उनके डांस कों देखकर मदहोश हो जाता है. न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी सपना चौधरी की फैन है.
  
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना का जबरदस्त डांस और Expression सब का दिल जीत रहा है. इस डांस वीडियो पर 2 साल से भी कम वक्‍त में 5.6 म‍िल‍ियन से ज्यादा Views आ चुके है.