संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग: देखें खूबसूरत सितारों की फोटोज
टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे सलमान
इस स्क्रीनिंग पर भंसाली के खास दोस्त और उनके साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले एक्टर सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे। सलमान ने एनिमेशन प्रिंटेड जीन्स को ब्लैक शर्ट के साथ पेयर किया।
मां और सास के साथ नजर आईं आलिया
वहीं भंसाली के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकीं आलिया भट्ट यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। वो मां साेनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ इवेंट में पहुंचीं।
1 मई को रिलीज होगी वेब सीरीज
संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। सीरीज आजादी से पहले लाहौर में बसे शाही मोहल्ले ‘हीरामंडी’ की तवायफों के जीवन को उजागर करती है।
ओटीटी डेब्यू करेंगे भंसाली
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।