Yuva Haryana

 अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में रिहाना के जलवे, लेकिन एक गलती पड़ गई भारी

 
RIHANA AMBANI
AMBANI: हॉलीवुड सिंगर रिहाना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने इंडिया आईं​। वह अंबानी परिवार के साथ इतना नाचीं कि नाचते-नाचते कपड़े भी फट गए। पर उन्होंने परवाह नहीं की। लेकिन चूक तब हो गई जब रिहाना ने राधिका का गलत नाम लिया। वह उनका नाम सही ढंग से नहीं ले पाईं।RIHANA AMBANI

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जुलाई में शादी है और उनकी प्री-वेडिंग सेरिमनी चल रही है। बेटे की जिंदगी के इन पलों को खास बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने देश-विदेश की नामी हस्तियों को बुलाया। पॉप सिंगर रिहाना को भी बुलाया गया। अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने मोटी रकम भी ली। लेकिन इसके बावजूद वह एक बड़ी चूक कर गईं। दरअसल परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना उसी शख्स का नाम ढंग से नहीं ले पाईं, जिसके फंक्शन में आने के लिए करोड़ों रुपये लिए। और यह हैं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट।

रिहाना ने राधिका को बोला 'रादिकी'

जब रिहाना स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तो उन्होंने Anant Ambani और Radhika Merchant को शादी के लिए बधाई दी। साथ ही इंडिया बुलाने के लिए अंबानी परिवार का शुक्रिया अदा किया। इसी दौरान उन्होंने राधिका का नाम गलत लिया और उन्हें 'रादिकी' कहा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे एक पपाराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

अंबानी परिवार का शुक्रिया बोलीं रिहाना

वीडियो में रिहाना बोल रही हैं, 'मेरे लिए यहां होना सम्मान की बात है। मैं अंबानी परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं कभी भी इंडिया नहीं आई हूं। अनंत और रादिकी मुझे यहां लाए, धन्यवाद।' इस वीडियो पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।