Yuva Haryana

कमाल! बिजली के बिल को कर देगी ये डिवाइस आधा, 1000 रूपये पर बिल भरना होगा इतना, बस कर लो ये छोटा सा काम

 
har

Yuva Haryana :अक्सर करके लोगो  को बिजली के बिल को लेकर चिंता लगी   रहती और बिल को कम करने के जुगाड मे लगे रहते है ।बिजली के बिल को कम करने की तलाश में लोग अब नई तकनीकों की ओर मुड़ रहे हैं और इसी कड़ी में रोज एक नई डिवाइस मार्केट में लॉन्च हो रही है ,ऐसी ही रेड कलर का पावर सेवर डिवाइस मार्केट में लॉन्च  हुआ है।इस डिवाइस के इस्तेमाल  बिजली के बिल में 40% तक की कमी की जा सकती है।

फरीदाबाद के रतन चौधरी ने इस डिवाइस के बारे में बताया कि यह सर्किट में करंट को स्टेबलाइज करके इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट को कम करता है। इसके फलस्वरूप, बिजली की बर्बादी को रोका जा सकता है और इससे बिजली का बिल कम हो सकता है।

इस पावर सेवर डिवाइस को उसे  करने का तरीका भी काफी सरल है और इसे मेंटेनेंस करना भी आसान है। चौधरी ने बताया कि यह डिवाइस विभिन्न घरेलू औधोगिक उपयोगों के लिए उपलब्ध है और यह सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक एप्लायंस के साथ कंपैटेबल है।

इस डिवाइस को लगाने के बाद बिजली की उपभोक्ता रिपोर्ट्स में आई बदलावों का खुद उपभोक्ता नोट कर सकता है और इससे बिजली के इस्तेमाल में जवाबदेही आएगी।

इस डिवाइस का अधिकतम फायदा उन इलाकों में होगा जहां बिजली का अधिक से अधिक उसे होता
  है और बिजली के बिल को कम करना उन के लिए एक  चुनौती है। यह एक आम गाड़ी की बैटरी की तरह काम करता है और इसे लगाने में कोई खास परेशानी नहीं होती है।