पवन सिंह ने साली साहिबा को बाहों में भरकर खेली होली, खूब जमकर लगाया गालों पर रंग
'ए जीजा जी' गाना 15 फरवरी 2024 को ही रिलीज हुआ है। पवन सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके है। मेकर्स ने इस जोड़ी को बहुत खास अंदाज में पेश किया है। अब तक लाखों लोगों ने 'ए जीजा जी' गाने को देख और सुन डाला है।
पवन सिंह का होली पर धमाकेदार गाना
बात करें 'ए जीजा जी' सॉन्ग की डिटेल की तो इसे खुद पवन सिंह ने गाया है। वीडियो में रंग है गुलाल है और श्वेता मेहरा का तड़का भी। गाने के बोल से ही साफ है कि ये गीत जीजा-साली के रिश्ते और मस्ती पर टिका है। गाने के विजुअल काफी शानदार है जो कि गाने के बोल के हिसाब से काफी जचते हैं।
पवन सिंह की ही चारों ओर चर्चा
पवन सिंह की बात करें तो आजकल वह राजनीतिक गलियारों की वजह से खासा चर्चा में हैं। वहीं दूसरी और इनकी पर्नसल लाइफ भी सुर्खियों में हैं। हाल में ही खबरें आई थीं कि पवन सिंह का मसला जो पत्नी के साथ कोर्ट में चल रहा है, वह अब सुलट सकता है। दोनों के बीच सेटलमेंट की बात चल रही हैं। एक्टर की वाइफ ज्योति सिंह ने आरा कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे।