Yuva Haryana

ऑस्कर 2024:स्टेज पर आई एक्टर्स हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार,डॉगी को मिली स्पेशल सीट

 
oscar awards
oscar awards: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड की सेरेमनी में 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं 'पुअर थिंग्स' ने चार कैटेगरी में ऑस्कर जीते।oskaroscar awards

स्टेज पर पहुंची एक्ट्रेस हुई ऊप्स मूमेंट की शिकार

सेरेमनी में कई मौकों पर सेलेब्स की आंखों से आंसू छलके। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ रो पड़ीं। उन्हें रोता देख उनके को-एक्टर पॉल जियामाटी भी रो पड़े। इसके अलावा स्टेज पर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रिसीव करने आईं एमा स्टोन भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं और इमोशनल हो गईं। इस दौरान उनकी ड्रेस की जिप भी टूट गई।oscar awardsoscar awardsoscar awardsoscar awards

जॉन सीना ने स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड प्रेजेंट किया। इस दौरान वो ऑलमोस्ट नेकेड नजर आए।oskar