Yuva Haryana

 इस होलिका दहन पर दें झाडू की आहुति, घर में होगा लक्ष्मी का वास, जानें नियम

 
 JHADU
Jhadu: हिंदू धर्म में मान्यता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए झाड़ू को लेकर कई नियम हैं. लेकिन झाड़ू से सिर्फ घर की गंदगी ही नहीं बल्कि आपकी दरिद्रता भी दूर हो सकती है. JHADU

पुरानी झाडू को फेंकने के नियम

घर की सफाई के लिए आप अगर नई झाड़ू खरीदें तो पुरानी झाड़ू को तुरंत नहीं फेंके. ऐसा करना अशुभता का कारण बनता है. पुरानी झाड़ू को हमेशा होलिका दहन, अमावस्या या शनिवार के दिन ही फेंकना चाहिए. इसके अलावा आप ग्रहण खत्म होने के बाद भी पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं.

 JHADU

इन दिनों झाडू फेंकने से आएगी दरिद्रता

कभी भी पुरानी झाड़ू को एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन नहीं फेंकना चाहिए. क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा से संबंधित होते हैं. इन दिनों में झाड़ू फेंकने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और घर पर दरिद्रता का वास हो सकता है.

शास्त्र के अनुसार,

 अगर आपको सपने में झाड़ू दिखाई दे तो इसे अशुभ माना जाता है. यह आर्थिक नुकसान के संकेत होते हैं.बीमारी को दूर भगाने के लिए भी झाड़ू के टोटके मददगार साबित होते हैं. अगर किसी बीमार व्यक्ति की बीमारी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही हो तो गुरुवार के दिन सुबह घर पर झाड़ू लगाने के बाद गंगाजल का छिड़काव करें. इससे रोगी के स्वास्थ्य में लाभ होने लगता है.

गुरुवार के दिन सोने से बनी एक छोटी सी झाड़ू अपने घर से ले आएं और इसे पूजा स्थल पर रखकर पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपकी तिजोरी में मां लक्ष्मी वास करेंगी.

नई झाड़ू के इस्तेमाल के लिए शनिवार के दिन को शुभ माना गया है. इसलिए आप जब भी झाड़ू खरीदें तो उसका इस्तेमाल शनिवार के दिन से करना शुरू करें. इससे घर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि का वास होता है.