Yuva Haryana

 अब फास्टैग से भी फास्ट सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स: जानें कैसे सैटेलाइट के जरिए होगी पेमेंट

 
satelite toll tax

Toll tax: टोल देने के लिए अब आपको लंबी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी भारत में जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है. यानी अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर इंतजार नहीं करना होगा और सैटेलाइट से ही आपके पैसे कट जाएंगे. फिलहाल इस नए सिस्टम का ट्रायल बेंगलुरु-मैसूर हाईवे पर किया जा रहा है. जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे इसकी शुरुआत की जा सकती है. सैटेलाइट टोल सिस्टम में गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी.

satelite toll tax

सैटेलाइट के जरिए कटेगा टोल टैक्स

फास्टैग के इस्तेमाल में आने के बाद से टोल प्लाजा पर इंतजार करने का जो औसत समय है वो कम हुआ है. लेकिन जिस तरह सड़कों का विस्तार हुआ है और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सरकार टोल प्लाजा के नए विकल्पों पर विचार कर रही है. बहुत जल्द टोल प्लाजा पर आपको रुकने की जरुरत भी नहीं होगी. सैटेलाइट के जरिए टोल टैक्स कट जाएगा.

satelite toll tax

ANPR का होगा इस्तेमाल

GPS आधारित टोल सिस्टम...जिसको सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम भी कहा जा रहा है. सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम के लिए स्वचालित नंबर प्लेट यानी ANPR का इस्तेमाल होगा, जिसमें ANPR की सहायता से जो राजमार्ग है, उस पर स्थापित कैमरों की मदद ली जाएगी. आपके द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर ही आपका टोल कटेगा. कितनी दूरी आपने तय की, उस हिसाब से टोल आपसे लिया जाएगा.

satelite toll tax