Yuva Haryana

अब झट से मिल जाएगा चोरी हुआ मोबाइल! जानें IMEI कैसे पता लगाएगा आपकी फोन लोकेशन?

 
IMEI number
Imel number: अगर कभी आपका मोबाइल भी चोरी हो जाए तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। 15 डिजिट का ये जादुई नंबर आपको हजारों के नुकसान से बचा सकता है।

IMEI  नंबर काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

मोबाइल फोन आज हर किसी के जीवन के अहम हिस्सा बन चुका है। पर्सनल फोटोज, वलनरेबल चैट्स, बैंक डिटेल, ईमेल, फोन कॉन्टेक्ट से लेकर आपकी जिंदगी से जुड़ी सारी अहम जानकारियां एक छोटे से मोबाइल फोन में बंद हैं। ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या गुम हो जाना हमारी डेली लाइफ को डिस्टर्ब कर सकता है। लेकिन चोरी हुए फोन को वापस पाने में इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

IMEI number

चोरी हुए मोबाइल फोनों को भी ढूंढने का प्रयास कर रहे

हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने खोए और चोरी हुए 92 मोबाइल फोन बरामद किए। इस बारे में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर केतुल मोदी ने बताया, “इन मोबाइन फोन को ट्रैक करने के लिए हमने IMEI नंबरों का इस्तेमाल किया। यह नंबर खोए फोन को बरामद करने में काफी हद तक मददगार रहा। IMEI नंबर की मदद से हम बाकी के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को भी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

IMEI नंबर क्या होता है?

जिस तरह आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड में 12 अंकों का एक दर्ज नंबर होता है, उसी तरह IMEI नंबर मोबाइल का 15 अंकों का एक यूनीक नंबर होता है। यह नंबर हर मोबाइल का अलग-अलग होता है। IMEI नंबर फोन के सीरियल नंबर से अलग होता है। IMEI नंबर का उपयोग केवल GSM उपकरणों में किया जाता है। इनका इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिए किया जाता है। साथ ही IMEI नंबर से यह पता लगाया जा सकता है कि डिवाइस का निर्माता कौन है और मॉडल नंबर क्या है।

IMEI नंबर की जरूरत कब होती है?

किसी मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट करने के लिए IMEI नंबर की जरूरत पड़ सकती है। इसीलिए जब भी कोई नया डिवाइस लें तो हमेशा उसका IMEI नंबर, सीरियल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां अपनी डायरी, ईमेल या किसी दूसरी सुरक्षित जगह पर जरूर नोट कर लें।

क्या सभी गैजेट्स में IMEI नंबर होते हैं?

दुनिया के हर मोबाइल फोन का एक अलग IMEI नंबर होता है। ये स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के द्वारा स्मार्टफोन के बनाने के साथ ही जनरेट किया जाता है। ये IMEI नंबर EIR (इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) नाम के डेटाबेस में स्टोर होते हैं, जिसमें मोबाइल फोन के बारे में जरूरी जानकारी होती है।

IMEI number

IMEI नंबर के क्या फायदे हैं?

IMEI नंबर खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। इसके अलावा IMEI नंबर की मदद से और भी जरूरी चीजें की जा सकती हैं। जैसेकि- चोरी हुए फोन को ब्लॉक करें। अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो IMEI नंबर की मदद से आप उसे ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करना होगा और उन्हें डिवाइस का IMEI नंबर देना होगा। इसके बाद जल्द ही आपके डिवाइस को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। फोन के ब्लॉक होने पर कोई भी उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है।