पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें किस शहर में बिकता है सबसे सस्ता
हर शहर में अलग अलग होती है कीमतें
भारत में तेल कंपनियों द्वारा रोजाना ईंधन की कीमत का संशोधन किया जाता है और फिर नए दाम को पूरे देश में जारी किया जाता है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमत टैक्स के कारण राज्य और शहरों में अलग-अलग होती है। इस वजह से देश में ज्यादातर जगहों पर ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं। बात करें आज के नए रेट की तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत अन्य शहर में ईंधन के आज के नए रेट जारी हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत मिली है, आइए आज यानी 11 मार्च, सोमवार को भारत में ईंधन के नए दाम क्या हैं? आइए जानते हैं।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Fuel Rates)
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 94.27 रुपये है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 89.62 रुपये है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 94.33 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 92.76 रुपये है।
कहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल?
वैसे तो ईंधन की कीमत रोज जारी होती है। कहीं सस्ते दाम में तो कहीं महंगी कीमत के साथ ईंधन बिकता है। भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह है जहां पर सबसे कम दाम में पेट्रोल और डीजल को बेचा जाता है। प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 84 रुपये है। जबकि, डीजल को 79.74 रुपये प्रति लीटर के साथ बेचा जाता है।
पेट्रोल और डीजल की नई कीमत
शहर पेट्रोल के नए रेट डीजल के नए रेट
नोएडा 96.65 रुपये 89.76 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
आगरा 96.63 रुपये 89.57 रुपये
मथुरा 96.35 रुपये 89.61 रुपये
मेरठ 96.31 रुपये 89.64 रुपये
जयपुर 108.48 रुपये 93.69 रुपये
प्रयागराज 97.17 रुपये 90.64 रुपये
वाराणसी 96.89 रुपये 90.64 रुपये
अयोध्या 97.03 रुपये 90.22 रुपये
कानपुर 96.71 रुपये 90.13 रुपये
पटना 107.24 रुपये 94.32 रुपये
कैसे चेक करें पेट्रोल और डीजल की नई कीमत?
पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जानने के लिए आप इंडियन ऑयल ऐप (Indian Oil App) को डाउनलोड करके लॉगिन करने के बाद नए रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मैसेज के जरिए भी ईंधन के नए रेट चेक करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको अपने फोन से RSP और अपने शहर का पिन कोड लिखकर इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा। ऐसा ही मैसेज भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर करके भी आप रेट चेक कर सकते हैं। जबकि, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 नंबर पर भी आप HP और शहर पिन कोड लिखकर मैसेज कर सकते हैं।