Yuva Haryana

 मार्च में मई का एहसास, 33 डिग्री पहुंचा पारा, 24 घंटे में 5 डिग्री बढ़ा टेंपरेचर

 
 मार्च में मई का एहसास
 WEATHER: मार्च महीने की शुरूआत से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश की आशंकाओं के बीच सूबे में 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है।WEATHER

लोगों को मई की गर्मी का हुआ एहसास

फरीदाबाद के बोपानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है। रात में भी कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं। गुरुग्राम को छोड़कर अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। कुछ ऐसे जिले भी रहे, जहां लोगों को गर्मी का एहसास होने पर पंखे तक चलाने पड़े। मौसम विशेषज्ञ भी इस बदलाव को लेकर चकित हैं। उनका कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात और दिन बादल छाए हुए हैं, हवा भी कुछ खास नहीं चल रही है। यही कारण है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

गर्मी लाएगी बारिश

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान लगातार बढ़ने के कारण ही बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 13 तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं, इसके बाद फिर से मौसम यू-टर्न लेगा और सूबे के कई जिलों में बारिश के आसार बनेंगे। हालांकि, मौसम विभाग ने 13 और 14 मार्च को 12 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

WEATHER