Yuva Haryana

 Kisan andolan: किसान आंदोलन 2024, सोनीपत में धारा 144 लागू, हरियाणा-पंजाब-दिल्ली बॉर्डर सील, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

 
Kisan andolan:
Kisan andolan: किसान आंदोलन 2024, सोनीपत में धारा 144 लागू, हरियाणा-पंजाब-दिल्ली के बॉर्डर सील, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

Kisan andolan: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से किसान सरकार को घेरने की तैयारी में है। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है।

हरियाणा पुलिस अलर्ट

किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) में मीटिंग भी हुई है. ऐसे में किसानों ने ऐलान किया है कि अगर 13 फरवरी तक मांगें ना मानी गई तो किसान दिल्ली कूच करेंगे और जंतर मंतर पर धरना देंगे.दिल्ली कूच के ऐलान के बाद अब हरियाणा पुलिस अलर्ट हुई है. पुलिस ने हरियाणा और पंचाब के बॉर्डर पर चेकिंग और पुलिस दल को बढ़ाया है.

अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा

दिल्ली कूच के ऐलान के बाद झज्जर पुलिस अलर्ट है. जिले के एसपी अर्पित जैन ने टिकरी बॉर्डर पर देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए. एसपी जैन का कहना है कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है.

आम लोगों की सुविधा का रखा ध्यान

एसपी अर्पित जैन का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर हरियाणा पुलिस की तरफ से नाके लगाए गए है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, एसपी जैन ने बताया कि झज्जर जिले की ओर से अभी तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स की कोई मांग नहीं की गई है. आने वाले समय में अगर व्यवस्था बिगड़ती है तो मांग की जा सकती है. झज्जर पुलिस के आला अधिकारी राजधानी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से जल्द ही कोऑर्डिनेशन मीटिंग करेंगे.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आंदोलन से किनारा करते हुए पंजाब के किसान नेता डल्लेवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डल्लेवाल ने दिल्ली कूच को लेकर हमसे विचार नहीं किया.  उन्होंने खुद ही दिल्ली जाने का फैसला कर लिया है. चढ़ूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा नेता डल्लेवाल ने हमें छोड़कर अन्य SKM नेताओं सहित किसानों को न्योता दिया हैं.

कुरुक्षेत्र में की गई मॉक ड्रिल

ट्रैक्टर मार्च के ऐलान पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने फुलड्रेस रिहर्सल की. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने वज्र वाहन से टियर गैस गोले दागे और वॉटर कैनन का प्रयोग किया. एसपी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भोरिया ने पुलिस कंपनियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियां कुरुक्षेत्र बुलाई गई हैं. बता दें कि पंजाब के पटियाला जिले के साथ कुरुक्षेत्र की सीमा लगती है.

सोनीपत में धारा 144 लागू

किसानों की हलचल के बाद सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. कोई भी किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च और जुलूस निकालने के लिए पहले पुलिस की अनुमति लेंगे और फिर प्रदर्शन कर पाएंगे.  हरियाणा सरकार ने केंद्र से 50 अतिरिक्त बटालियन मांगी है और हरियाणा पुलिस लगातार सतर्क है.

चंडीगढ़ में हुई मीटिंग

चंड़ीगढ़ में किसान संगठन के नेताओं, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ,सहित अन्य मंत्रियों के बीच बैठक हुई है. बैठक में किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने 13 फरवरी से पहले हल निकाला जाए नहीं तो वह दिल्ली जाएंगे. हरियाणा सरकार किसानों को रोक रही है.