Yuva Haryana

 मोनालिसा की जवानी देख बढ़ी खेसारी लाल की गर्मी, फिर किया धमाकेदार रोमांस!

 
 मोनालिसा खेसारी लाल
मोनालिसा की जवानी देख बढ़ी खेसारी लाल की गर्मी, फिर किया धमाकेदार रोमांस!

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव एक बड़े सुपरस्टार हैं.उनके गाने अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. 

मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का जबरदस्त डांस

https://youtu.be/Tp93J2FPZc0?si=CDrZ4uBbzQm3zSc5

इस गाने को खूब सुना जा रहा है और देखा जा रहा है कि यह लगातार व्यूज बटोर रहा है. इस गाने में मोनालिसा खेसारी लाल यादव के साथ हैं. इन दोनों स्टार्स की जोड़ी ने कमाल का काम किया है. दरअसल, यूट्यूब पर देखे जा रहे भोजपुरी गाने 'खाली बतिया से पेट ना भारी' में मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का जबरदस्त डांस और रोमांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

काफी पुराना है गाना

हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. आज भी इस गाने को दर्शक सोशल मीडिया पर खूब देख और सुन रहे हैं.इस गाने में मोनालिसा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 'खाली बतिया से पेट ना भारी' गाना देखकर लोग भी गुनगुना रहे हैं.इस जबरदस्त भोजपुरी गाने को गुनगुनाने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. 'खाली बतिया से पेट ना भारी' गाने में बहुत अच्छी बात कही गई है.

गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'तेरे नाम' का है

इस गाने में एक्ट्रेस हीरो से कहती हैं कि 'खाली बतिया से पेट ना भारी' यानी सिर्फ बातों से पेट नहीं भरेगा, काम तो करना ही पड़ेगा.आपको बता दें कि 'खाली बतिया से पेट ना भारी' गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'तेरे नाम' का है। इस फिल्म में मोनालिसा ने खेसारी लाल यादव के साथ शानदार काम किया है.

यूट्यूब पर अब तक 369,966 बार देखा जा चुका है गाना

अब बात करते हैं 'खाली बतिया से पेट ना भारी' गाने के व्यूज की। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 369,966 बार देखा जा चुका है. यह गाना 29 जुलाई 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.गाने के बोल प्यारे लाल यादव और बिपिन बहार ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक रजनीश ने दिया है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया था.

Bhojpuri dance, Bhojpuri dance latest, khesari Lal, amarpali, Bhojpuri latest dance, Bhojpuri movie, Bhojpuri film, khesari Lal video, khesari Lal song, Bhojpuri news