कटरीना कैफ-विक्की कौशल की ‘हैप्पी मैरिड लाइफ’ के किस्से, कैसे हुई प्यार की शुरूआत ?
अनरोमांटिक विक्की कौशल
विक्की ने आगे 'नो फिल्टर नेहा' शो में ये भी बताया कि कटरीना ने उन्हें 'सबसे अनरोमांटिक गिफ्ट देने वाला' इंसान कहा है। नेहा के पूछे जाने पर कि विक्की ने अपनी वाइफ को आखिरी गिफ्ट क्या दिया है, विक्की ने कहा- ज्वेलरी।
'URI' ने बनया विक्की का फैन
नेहा ने उस समय का भी किस्सा शेयर किया जब कटरीना, विक्की की फिल्म 'URI: द सर्जिकल स्ट्राइक' की स्क्रीनिंग के लिए आई थीं। उस समय विक्की-कटरीना एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे। नेहा ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान कटरीना पूरी तरह से एक्टर की परफॉरमेंस से आश्चर्यचकित हो गई थीं। नेहा ने याद करते हुए कहा- ऐसा लग रहा था जैसे कटरीना उस खूबसूरत पल का आनंद ले रही थी जहां वो आपको बहुत प्यार से देख रही थीं।
विक्की-कटरीना की शादी का किस्सा
नेहा भी विक्की और कटरीना की शादी में उपस्थित लोगों में से एक थीं और उन्होंने उस समय की कुछ यादें भी शेयर की। नेहा ने पूछा कि शादी के तीन दिन के सेलिब्रेशन के दौरान जरूरी फैसले किसने लिए थे? विक्की कहते हैं- मैंने कटरीना से एक बात कही थी, मैं वहीं करूंगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपको शांति तभी मिलती है जब आपकी वाइफ खुश रहती है। सच कहूं तो वो तीन दिन मेरी लाइफ के अब तक के सबसे खुशनुमा और खूबसूरत दिन थे।
शादी के बाद आए बदलाव
विक्की ने ये भी कहा कि जहां वह भाग्य में विश्वास रखते हैं, वहीं कटरीना एक गो विद द फ्लो किस्म की व्यक्ति हैं। पिछले कुछ वर्षों में, विक्की-कटरीना ने लाइफ को एक-दूसरे के नजरिए से देखना शुरू कर दिया है। ऐसा करने से दोनों की लाइफ में पॉजिटिव चेंज भी आए हैं।