Yuva Haryana

JIO का नया धमाका, एक कनेक्शन से जुड़ेंगे 120 डिवाइस

 
JIO का नया धमाका, एक कनेक्शन से जुड़ेंगे 120 डिवाइस
JIO Air Fiber: जिओ ने एक बात फिर से धमाका कर दिया है.  जियो की तरफ से  फिक्स-वायरलेस एक्सेस सर्विस की शुरुआत कर दी गई है. जिसे जियो एयरफाइबर का नाम दिया गया है।


जिओ एयर फाइबर की यह सर्विस मौजूदा समय में 6,956 कस्बे और शहरों में उपलब्ध हैं।


 जियो ने बताया कि उसके एयर फाइबर पर यूजर्स 120 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। 


जिओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि आपके इंटरनेट की स्पीड कनेक्ट होने वाले डिवाइस पर निर्भर करती है।

Jio AirFiber पर आप 1Gbps तक का प्लान हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आप 120 डिवाइस कनेक्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो 500 Mbps से लेकर 1 Gbps वाला प्लान आप ले सकते है. इतना ही नही ये सभी प्लान OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं।


जिओ ने बताया है कि मोबाइल नेटवर्क पर पड़ने वाले भार का असर भी इस  जियो एयर फाइबर पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके लिए अलग नेटवर्क स्थापित किया गया है।

अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो वह यूजर्स 60008-60008 पर मिस कॉल दे सकते हैं साथ ही व्हाट्सप्प से भी कनेक्शन ले सकते है.