कैसे अपने परिवार को मच्छरों के आतंक से रखें दूर, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे...
घर से मच्छर भगाने का वैज्ञानिक तरीका
.घर को चारों तरफ से फुल प्रूफ करें
खिड़की को हमेशा बंद रखें. गैलरी में जाली का इस्तेमाल करें. अगर तेज धूप निकलती है तो उस समय खोलें और उसके बाद बंद कर दें.
घर के अंदर ब्रीड वाली जगहों को खत्म करें
घर के अंदर जहां-जहां पानी जमने का चांस है वहां पानी को साफ करें. एसी या कूलर के पानी को घर से बाहर की तरफ पाइप लगाकर बाहर करें. स्टोर रूम, किचन में खासतौर पर पानी को कहीं जमने न दें. घर में डस्ट न होने दें. अगर जरूरत हो तो घर में ड्रायर का भी इस्तेमाल करें. कहीं भी नमी न रहें.
मच्छर भगाने वाले पौधे
घर से मच्छरों को भगाने का सबसे फुल प्रूफ तरीका यह है कि आप घर के अंदर ऐसे इंडोर प्लांट लगाएं जिसकी गंध मच्छर को बहुत खराब लगती है. इससे मच्छर घर के अंदर नहीं आते हैं. लेवेंडर, केंटीप, गेंदा, रोजमैरी, लेमनग्रास, पीपरमिंट, लेमन बाम, तुलसी आदि के पौधे मच्छर को भगाने के लिए जाना जाता है.