हीटवेव ने आज पूरे भारत को जलाया, जानिए किस शहर कितना तापमान रहा
Jun 17, 2024, 20:59 IST
Weather Report: देश मे आज का दिन काफी जलाने वाला रहा है. लू और हीट वेव के कारण आज देश मे काफी शहर गर्म रहें.
मौसम विभाग के अनुसार देश मे आज प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा. प्रयागराज में आज 47.6℃ टेम्प्रेचर रहा.
उत्तर प्रदेश का हमीरपुर शहर भी दूसरे नम्बर पर रहा. जहाँ 47.2℃ रहा.
हरियाणा की बात की जाए तो हरियाणा में रोहतक सबसे गर्म शहर रहा, यहां तापमान 46.2℃ रहा
देखिए किस शहर में कितना तापमान रहा।