Haryanvi Dance: इस हरियाणवी छोरी ने रागिनी में किया बिंदास डांस, देखते ही होंगे पागल
Haryanvi Dance: हरियाणवी रागिनी का मंच हो और धमाल न मचे, ऐसा संभव नहीं है। 'सोनोटेक मस्ती' चैनल ने सोमवार 26 फरवरी को एक नया हरियाणवी स्टेज शो वीडियो शेयर किया है, जिसमें पायल चौधरी का डांस देखकर आप भी कहेंगे कि 'छोरी तू छे बड़ी बिंदास।
हरियाणवी रागिनी की दुनिया में पायल चौधरी काफी लोकप्रिय हो रही हैं. सपना चौधरी, गोरी नागेरी, आरसी उपाध्याय जैसे सुपरस्टार डांसर्स के बाद पायल रागिनी प्रोग्राम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती हैं। चैनल ने इसे यूट्यूब पर शेयर करते हुए बताया कि यह नया वीडियो मुरादनगर में हुए कार्यक्रम का है. पायल चौधरी ब्लैक सलवार कुर्ती में 'छोरी बिंदास' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं।
Also Read - Bhojpuri Dance: ऐसा भोजपुरी डांस आपने कभी नहीं देखा होगा, देखते ही उड़ेगें होस, जल्दी देखें वीडियो
सिंगर आकाश अक्की के इस सुपरहिट गाने के बोल आर्यन ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक साद बीट्स ने तैयार किया है. पायल चौधरी जिस तरह से इस गाने के बोल के साथ तालमेल बिठाकर परफॉर्म कर रही हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि गाने के बोल 'चल शराबी तेरी, नैन नशीले, वाह तेरी क्या बात... रे छोरी तू चे बड़ी बिंदास.' इन्हें ध्यान में रखकर ही ये लिखा गया है.
Also Read - Bhojpuri Dance: ऐसा भोजपुरी डांस आपने कभी नहीं देखा होगा, देखते ही उड़ेगें होस, जल्दी देखें वीडियो
अगर आप हरियाणवी रागिनी के नए वीडियो देखने के शौकीन हैं तो पायल चौधरी का यह नया वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. पायल का अपना स्टाइल है. खास बात यह है कि वह कई अन्य डांसर्स की तरह न सिर्फ अपनी कमर हिलाती हैं, बल्कि गाने के बोल के मुताबिक अपने चेहरे के भाव भी बदलती हैं. बहरहाल, आपको पायल चौधरी का यह डांस वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।