Yuva Haryana

 एल्विश यादव की हैप्पी होली.."भाईचारा ऑन टॉप" मामला, कोर्ट से मिली जमानत, जानें पूरी खबर

 
elvish yadav
Elvish yadav: तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकर एल्विश यादव के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सांपों की तस्करी के केस में जमानत के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट लेकर पहुंची। यहां एल्विश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में गुरुग्राम की सेक्टर 53 थाना पुलिस भी पहुंची। जहां कोर्ट ने एल्विश की कस्टडी गुरुग्राम पुलिस को सौंप दी।elvish yadav

कोर्ट ने दी एल्विश यादव को जमानत

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने यूट्यूबर सागर ठाकुर के मारपीट मामले में एल्विश यादव के बयान दर्ज कए। बयान दर्ज करने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने एल्विश को जमानत दे दी। सागर की शिकायत पर गुरुग्राम में एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पेशी के दौरान एल्विश के पिता उससे गले मिले और फिर कान में फुसफुसाए। इस पर साथ खड़े SHO भड़क गए और पूछा क्या है, कौन है। इस पर एल्विश ने कहा कि ये मेरे पिता हैं। जिसके बाद एसएचओ ने कहा दूर रहो। जमानत मिलने के बाद आपको दे देंगे।

elvish yadav

7 मार्च को साथियों के साथ मिलकर की थी मारपीट

एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 मार्च को गुरुग्राम की एक शॉप में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी। 8 मार्च को मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एल्विश यादव मैक्सटर्न को थप्पड़ मारते हुए नजर आए। यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एल्विश समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 18 मार्च को बुलाया था

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विश को 18 मार्च (सोमवार) को हमले के मामले में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, एल्विश को पहले ही नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ।

एल्विश यादव समझौते का दावा कर चुके

 पूरे विवाद के बाद एल्विश यादव और मैक्सटर्न के समझौते की भी बात सामने आई थी। बताया गया कि एल्विश ने मैक्सटर्न से माफी मांग ली थी। इसके बाद एल्विश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैक्सटर्न के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि "भाईचारा ऑन टॉप"।