आम आदमी के बजट से बाहर हुआ सोना, पहुंचा 65 हजार के पार, जानें रेट

GOLD:सोने की एक बड़ी ख़ासियत है। ये हर वक्त महँगा लगता है और हर वक्त उतने ही चाव से ख़रीदा भी जाता है। जब चार हज़ार रुपए तौले था तब भी महँगा लगता था और अब 65 हज़ार रुपए तौला है तब भी। लेकिन ख़रीदी का आकर्षण तब भी उतना ही था, आज भी उतना ही है।
पहले ट्रेंड होता था कि सेंसेक्स चढ़ता था तो सोना घटता था और सोना चढ़ता था तो सेंसेक्स लुढ़कता था। हालांकि, अब अलग ही कहानी चल रही है। सेंसेक्स भी चढ़ रहा है और सोना भी बढ़ रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार की तरह या ये कहें कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता की तरह। बढ़ती ही जा रही है। चढ़ती ही जा रही है। 370 और चार सौ पार का नारा जबसे भाजपा ने चलाया, जन मानस के मन में तो समझो तभी से आने वाला लोकसभा चुनाव एकतरफ़ा हो गया। वो लोकसभा चुनाव जिसकी तारीख़ें तक अभी घोषित नहीं हुई हैं।
ख़ैर बात सोने की है और अभी शादियों का मौसम गया नहीं है। जी भर के सोना ख़रीदा जाएगा। चाहे भाव 65 हज़ार हो या 75 हज़ार ही क्यों न हो! दरअसल, भाव ख़रीदने का हो तो सोना फिर भाव शून्य हो जाता है।
उसके भाव से किसी को कोई लेना- देना नहीं होता। फ़र्क़ सिर्फ़ इतना पड़ता है कि तौल में थोड़ा बहुत कम ज़्यादा हो जाता है यानी दस तौले ख़रीदने वाला सात ही ख़रीदता है और पाँच तौला ख़रीदने वाले का मन तीन में ही मान जाता है। लेकिन ख़रीदते सब हैं। क्योंकि परम्पराएँ ही ऐसी हैं जिन्हें हमने अपने सिर पर बुरी तरह लाद लिया है।