BJP में शामिल हो सकते हैं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, सिद्धू की हो सकती है बीजेपी में वापसी, गुरदासपुर से सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव !
BJP में शामिल हो सकते हैं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, सिद्धू की हो सकती है बीजेपी में वापसी, गुरदासपुर से सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव !
पंजाब में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी खेल करने की कोशिश में है। यहां पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी हो रही है। यही नहीं, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी BJP पार्टी में शामिल करके उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है।
गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं युवराज सिंह
गुरदासपुर सीट से अभी बॉलीवुड स्टार सनी देओल BJP के सांसद हैं लेकिन वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुके हैं। फिलहाल सिद्धू और युवराज सिंह की ओर से इस पूरे मामले पर कोई ताजा प्रतिक्रिया नहीं आई है। वैसे सिद्धू पिछले दिनों BJP में शामिल होने की बातों को खारिज कर चुके हैं।
अमृतसर से मिल सकती है सिद्धू को टिकट
भाजपा नवजोत सिद्धू को भी लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। सिद्धू इसी सीट से 3 बार भाजपा के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटकर अमृतसर सीट से अरुण जेटली को मैदान में उतारा था लेकिन वह हार गए। भाजपा ने उसके बाद सिद्धू को राज्यसभा में भेजा लेकिन कुछ समय बाद ही वह पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
पंजाब कांग्रेस ने की सिद्धू की अनदेखी
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर नवजोत सिद्धू इन दिनों पंजाब कांग्रेस और उसके नेताओं से नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद सिद्धू को CM नहीं बनाया और फिर फरवरी-2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी जगह चरणजीत चन्नी को CM चेहरा बना दिया।
गांधी परिवार के करीबी माने जाते है सिद्धू
यही नहीं, विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद हाईकमान ने सिद्धू से पंजाब कांग्रेस की प्रधानगी छीन ली। उसके बाद से सिद्धू कांग्रेस में हाशिए पर हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस तो उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों तक में नहीं बुलाती। हालांकि सिद्धू को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है।
युवराज का बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात का दौर
चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल होने के लिए राजी हैं। उनकी हाल में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि अभी तक इस बारे में युवराज सिंह या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर सीट से बॉलीवुड स्टार सनी देओल को मैदान में उतारा था। अपने स्टारडम के बूते सनी जीत भी गए लेकिन उसके बाद से ही वह आलोचना से घिरे रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र और संसद में गैरहाजिरी को लेकर विरोधी सनी पर सवाल उठाते रहे हैं। इलाके में कई बार उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लग चुके हैं। हालांकि सनी ने कभी इसकी परवाह नहीं की और वह कहते रहे हैं कि गुरदासपुर में उनके प्रतिनिधि स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानते और उन्हें हल कराते रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी फिल्म गदर-2 के सुपर-डुपर हिट होने और रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद सनी कह चुके हैं कि वह अब दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहते और अपने फिल्मी करियर पर ही फोकस करना चाहते हैं।