फतेहाबाद में हाईवे पर डाला किसानों ने डेरा, बिछाई दरी खाट, लंगर शुरू, प्रशासन ने खोदी खाई
Fatehabad farmer protest: फतेहाबाद और रतिया के बीच अयाल्की के पास रंगोई पुल पर पुलिस प्रशासन ने 6-7 लेयर की बैरिकेडिंग कर किसानों को यहां रोका हुआ है। सड़क पर खाई खोदी गई है। आज फिर खाई और पुल के बीच बची सड़क पर बड़े-बड़े सरियों को सड़क पर ठोंक दिया गया है, ताकि किसी भी सूरत में किसान यहां से गुजर न सकें।
लंगर लगने शुरू
हालांकि भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ से संबंधित किसानों ने बैरिकेडिंग के पीछे ही सड़क पर दरीं खाट बिछाकर कर एक तरह से पक्का मोर्चा लगा दिया है। दोपहर को यहां पर लंगर भी लगने शुरू हो गए हैं। किसान यहां संख्या बल जुटाने के लिए इंतजार की स्थिति में आ गए हैं।
पहले से ज्यादा बड़ी सुरक्षा व्यवस्था
किसान नेता जरनैल सिंह मलवाला, राम जाट आदि का कहना है कि वे जरूर दिल्ली जाएंगे और उनका समर्थन किसानों के साथ है। फिलहाल वे यहीं डेरा लगाए हुए हैं। किसानों द्वारा आज सुबह 10 बजे बैरिकेडिंग तोड़ने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार को मंगलवार से भी ज्यादा तैयारी की हुई थी। रंगोई की इस तरफ खड़ी पुलिस फोर्स व सीआरपीएफ के जवान अलर्ट मोड में नजर आए। वहीं रंगोई के दूसरी तरफ बैठे किसान माइक पर हंसी ठिठोली करते रहे। कुल मिलाकर फतेहाबाद में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
11 बजे राज्यस्तरीय आपात बैठक
जिले की एक और बड़ी व सक्रिय यूनियन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने भी 15 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यस्तरीय आपात बैठक बुला ली है। यूनियन नेता मनदीप नथवान ने बताया कि बैठक में राज्य भर से यूनियन से जुड़े किसानों को बुलाकर अहम फैसले लिए जाएंगे।