Yuva Haryana

 जल्द मां बनेंगी दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी कंफर्मेशन का किया पोस्ट, जानें डिलीवरी डेट

 
dipika pregnancy
Dipika pregnancy:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब जल्द ही मां बनने वाली है। दीपिका ने प्रेग्नेंसी कंफर्मेशन पोस्ट में फोल्डिंग हैंड और इविल आई इमोजी बनाया है। इसी पोस्ट पर अनिल कपूर, आलिया भट्‌ट, मृणाल ठाकुर और मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को बधाई दी है।dipika pregnancy

साड़ी से पेट छिपाने की कोशिश की

हाल ही में ब्रिटिश फिल्म अवॉर्ड BAFTA के दौरान दीपिका प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची थीं। वहां वे अपना पेट छिपाती नजर आई थीं। इसके बाद एक करीबी ने बताया था कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं।

इस दौरान उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई शिमरी साड़ी पहनी थी। सेरेमनी के दौरान ली गईं दीपिका की कई फोटोज वायरल हुई थीं।

फैमिली स्टार्ट करने की इच्छा जाहिर की थी

2 महीने पहले ही दीपिका पादुकोण ने सिंगापुर वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जल्द फैमिली स्टार्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। उनसे पूछा गया था कि उनका मां बनने का कोई प्लान है। इस पर दीपिका ने कहा था, ‘बिल्कुल, मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं। हम दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।dipika pregnancy

2018 में इटली में की थी डेस्टिनेशन वेडिंग

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'गोलियों की रासलीलाः रामलीला' के सेट पर हुई थी। साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया और 5 सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली। दीपिका और रणवीर ने साथ में 'गोलियों की रासलीलाःरामलीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और '83' में नजर आए हैं। इसके अलावा दीपिका ने रणवीर की फिल्म 'सर्कस' में कैमियो भी किया है।

दांव पर लगे हैं 1200 करोड़ रुपए

हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई है, जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आई हैं। आने वाले दिनों में दीपिका के पास तीन बड़ी फिल्में 'सिंघम अगेन', 'ब्रह्मास्त्र-2' और 'कल्कि 2898' AD हैं। दीपिका पर बॉलीवुड का 1200 करोड़ रुपए दांव पर लगा है।