Yuva Haryana

चंडीगढ़ नगर निगम की बजट मीटिंग आज, शहर के कई प्रोजेक्ट्स पर होगा मंथन

 

 
chd nagar nigam

Chandigarh  Meeting :  आज चंडीगढ़ नगर निगम की बजट मीटिंग बुलाई गई है. सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी। इसके लिए नगर निगम के सभी सदस्यों को पहले से ही सूचना भी भेज दी गई थी. बताया जा रहा है कि इस बजट मीटिंग में शहर के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की जाएगी.

साल 2024-25 के लिए चंडीगढ़ के बजट को लेकर इस बैठक में चंडीगढ़ के बजट को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर सूचित भी कर दिया गया है.लेटर के मुताबिक 6 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ नगर निगम के एसेंबली हॉल में बैठक बुलाई गई है और इसमें साल 2024-25 के लिए बजट पर चर्चा की जाएगी. इसलिए सभी मौजूदा सदस्यों को बैठक के लिए निर्धारित वक्त पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है.

बैठक में चंडीगढ़ के प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा

लंबे चले पॉलिटिकल ड्रामे और 'सुप्रीम' फटकार के बाद INDI गठबंधन की ओर से मेयर बने कुलदीप कुमार चंडीगढ़ नगर निगम में सुबह 11 बजे होने वाली बजट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से 560 करोड़ रुपए चंडीगढ़ नगर निगम को अलॉट किए गए हैं. इन पैसों को कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स पर खर्च किया जाना है, इसको लेकर चंडीगढ़ नगर निगम में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी. कहा जा रहा है कि डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड के कचरे के पहाड़ को हटाने पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे हटाने के लिए कई बार वादे भी किए गए लेकिन अब तक वादे बस वादे ही रह गए. वहीं बताया जा रहा है कि इस मुद्दे के साथ ही बैठक में शहर के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा की संभावना है.