बॉलीवुडनिर्देशक राजकुमार संतोषी पर कसा कानून का शिकंजा, जानें किस केस में हुई दो साल की सजा, दो करोड़ रुपए का जुर्माना
बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार संतोषी पर कसा कानून का शिकंजा, जानें किस केस में हुई दो साल की सजा, दो करोड़ रुपए का जुर्माना
Rajkumar Santoshi: बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार संतोषी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। चेक रिटर्न मामले में गुजरात के जामनगर की एक अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया है।
कई नामी फिल्में बना चुके हैं संतोषी
संतोषी, बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं। उन्हें 'घायल' और 'घातक', 'दामिनी' और कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना के निर्देशन के लिए जाना जाता है। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश वीजे गढ़वी ने इस मामले पर संतोषी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही, उन्हें दो करोड़ रुपये देने को भी कहा, जो कि ली गई राशि से दोगुनी है। हालांकि, अदालत ने आदेश पर 30 दिन की रोक लगाने की संतोषी की अपील को स्वीकार कर लिया, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील कर सकें।
साल 2017 का है पूरा मामला
पूरा मामला एक उद्योगपति अशोक लाल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक फिल्म के निर्माण के लिए संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिसके एवज में संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। कानूनी नोटिस जारी करने के बाद भी जब संतोषी ने अशोक लाल के पैसे नहीं लौटाए तब उद्योगपति को साल 2017 में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
अदालत ने जारी किया जमानती वारंट
अदालत ने फिल्मकार के खिलाफ समन जारी किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। बाद में, अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद वे पेश हुए। अब इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है।