Yuva Haryana

 दुल्हन के जोड़े में सजी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू: सोशल मीडिया पर नजर आए मैरिज फोटोज

 
तापसी पन्नू

tapsi pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुकी है। लेकिन तापसी अपनी शादी को प्राइवेट ही रखना चाहती है।

तापसी पन्नू

प्राइवेट रखी गई शादी

प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी प्राइवेट वेडिंग पर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो इसे प्राइवेट और पर्सनल ही रखना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में जब तापसी से पूछा गया कि वो अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब करेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं हूं कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ में लोगों को इन्वॉल्व करना चाहती हूं या नहीं। मैंने जो किया वो मेरा फैसला है, ना कि मेरे पार्टनर का और ना ही उन लाेगों का जो इस शादी में शामिल हुए थे। मैं श्योर नहीं हूं कि इसके पब्लिक होने पर मैं कैसा फील करूंगी इसलिए मैंने अब तक इसे अपने तक ही सीमित रखा है।

तापसी पन्नू

जो करीबी थे उन्हें सब पता था: तापसी

हालांकि, तापसी ने यह भी कहा कि उन्होंने जान बूझकर अपनी शादी को सीक्रेट नहीं रखा। एक्ट्रेस बोलीं, ‘जो लोग वाकई मेरे करीब हैं वो इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे। उन्हें हमेशा से ही मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता था और यह भी पता था कि मैं कब शादी करूंगी।

तापसी पन्नू

अपनी शादी एंजॉय नहीं कर पाती: तापसी

तापसी ने आगे कहा, ‘मैं बस इसे पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थी क्योंकि तब मुझे इस बात की टेंशन होती कि इसे पब्लिक में किस तरह से लिया जा रहा है। ऐसे में कहीं ना कहीं मैं खुद अपनी शादी खुलकर एंजॉय नहीं कर पाती।

तापसी पन्नू

 ‘फोटोज शेयर करने के लिए मेंटली प्रिपेयर नहीं हूं

वहीं जब पूछा गया कि क्या वो आने वाले समय में इस फंक्शन के फोटोज और वीडियोज शेयर करेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं, मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैं अभी इसके लिए मेंटली प्रिपेयर नहीं हूं। जो लोग मेरी शादी में थे उनके सामने में कम्फर्टेबल थी पर पब्लिकली इन्हें शेयर करने के लिए मैं अभी तैयार नहीं हूं। फ्यूचर में कभी कम्फर्टेबल हुई तो शायद मैं अपनी शादी के फोटो-वीडियो शेयर करूं पर फिलहाल तो नहीं।

तापसी पन्नू

लीक हुए वीडियोज में दिखे कई करीबी

सोशल मीडिया पर लीक हुए तापसी के वेडिंग वीडियोज में एक्टर पावेल गुलाटी, अभिलाष थपलियाल, राइटर कनिका ढिल्लन समेत इंडस्ट्री से जुड़े उनके फ्रेंड्स और को-स्टार्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तापसी की बहन शगुन ने भी इस इंटिमेट सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, तापसी ने अभी तक इस पूरे मामले पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है।

तापसी पन्नू