Yuva Haryana

 रणबीर कपूर की Animal Park में नजर नहीं आएंगे बॉबी देओल, नए विलेन की होगी एंट्री !

 
animal movie
रणबीर कपूर की Animal Park में नजर नहीं आएंगे बॉबी देओल, नए विलेन की होगी एंट्री !

1 दिसंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमलरिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ का कारोबार किया. वहीं उसके बाद इसे ओटीटी पर लाया गया. जहां पिक्चर को शानदार रिस्पॉन्स मिला. रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में जिस एक एक्टर ने सबसे ज्यादा तारीफ बटोरी, वो हैं बॉबी देओल. छोटे से रोल में उन्होंने गर्दा उड़ा दिया था. हालांकि, अब हर किसी को इसके सीक्वल एनिमल पार्कका इंतजार है. लेकिन पहले पार्ट में बॉबी देओल के कैरेक्टर की मौत हो जाती है. बीते दिनों ऐसा पता लगा था कि, उनके किरदार को फिर से जिंदा किया जाएगा. हालांकि इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

animal

फिलहाल एनिमल पार्कको लेकर मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अबतक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. कुछ समय से इसपर कोई अपडेट भी नहीं मिल रहा था. पर अब खबरें आ रही हैं कि, ‘एनिमल पार्कके लिए विक्की कौशल को अप्रोच किया गया है.

रणबीर की एनिमल पार्कमें विलेन की एंट्री!

हाल ही में दैनिक भास्कर में एक रिपोर्ट छपी थी. इसके मुताबिक, रणबीर कपूर की डार्क थ्रिलर एनिमल पार्कमें नेगेटिव रोल के लिए विक्की कौशल को अप्रोच किया गया है. इस पिक्चर को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. जबकि, भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, सीक्वल में रणबीर कपूर का डबल रोल होगा. हालांकि, उनमें से एक आतंकवादी अजीज हक होगा, जिसका क्लोन बनाया गया है. वहीं वो पिक्चर में बिल्कुल रणबीर कपूर जैसा बन जाता है.

विक्की कौशल को अजीज हक का रोल ऑफर

इस रिपोर्ट से ऐसा पता लगा है कि, विक्की कौशल को अजीज हक का रोल ऑफर किया जा सकता है. जिसका चेहरा अलग था. हालांकि, इस किरदार के लिए शाहिद कपूर के नाम पर भी चर्चा हो रही है. अगर विक्की कौशल इस सीक्वल के लिए फाइनल हो जाते हैं. तो पहली बार उन्हें नेगेटिव शेड रोल में देख पाएंगे. हालांकि, फिलहाल ऐसी चर्चा हो रही है. मेकर्स या फिर स्टार्स की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है.

अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में लगे

उरीहो, ‘राजीहो या फिर उधम सिंह’. विक्की कौशल ने हर किरदार में अपने फैन्स को इम्प्रेस किया है. हालांकि, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म छावाकी तैयारियों में लगे हुए हैं. दरअसल वो पिक्चर में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और बहादुर योद्धा छत्रपति संभाजी राजे का किरदार निभा रहे हैं. इसके लिए वो मैसिव फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं. उनको संभाजी राजे जैसा दिखने के लिए 116 किलोग्राम तक वजन बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए वो तलवार बाजी और घुड़सवारी भी सीख रहे हैं.

दरअसल पिक्चर में मराठा और मुगलों के बीच लड़ाई की कहानी दिखाई जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए विक्की कौशल हर सीन में करीब 1500 से 2000 जूनियर आर्टिस्ट और 150 से 200 घोड़ों के साथ काम कर रहे हैं