Bhojpuri video: आम्रपाली ने निरहुआ के साथ किया पूरी रात रोमांस, वीडियो हुआ वायरल
जब भी उनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो जाती है. फिलहाल निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म मैं मायके चली जाउंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं.
https://youtu.be/E1d_h3gs1WY?si=b8ixuDixY-cimk26
आज हम इन दोनों के पुराने गानों के बारे में बात करने जा रहे हैं। काफी समय पहले निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म जय वीरू रिलीज हुई थी. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लेकर कुछ गाने बनाये गये थे.
फिल्म जय वीरू का सबसे मशहूर गाना अंजोर करे को भारत में बेहतर तरीके से रीक्रिएट किया गया है. एक बार फिर जनता को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को डांस करते देखने का मौका मिला. दोनों कलाकारों ने जब भी मौका मिला जमकर डांस किया और एक-दूसरे के साथ मस्ती की.अंजोर करे इंडिया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर आया था। इस गाने को रिलीज हुए चार साल हो गए हैं और अब तक इस गाने को करीब साढ़े चार करोड़ लोग देख चुके हैं.कुल मिलाकर इसे सत्रह हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन इस गाने पर कमेंट्स की संख्या बेहद कम यानी चार सौ के आसपास ही है.