Yuva Haryana

 Bhojpuri Song: गर्मी से जलने लगी काजल, खेसारी लाल, गुस्से से लाल हो गए गांववाले, देखें गाना

 
 Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: गर्मी से जलने लगी काजल, खेसारी लाल, गुस्से से लाल हो गए गांववाले, देखें गाना

भोजपुरी स्टार खेसरी लाल यादव, जो एक गायक और अभिनेता दोनों हैं। अक्सर अपने काम की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे के अलावा उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ भी काफी पसंद की जाती है.

https://youtu.be/kfdplJ49_f0

उनके कई गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं और कुछ ही घंटों में उन्हें लाखों व्यूज मिल जाते हैं. उनका ऐसा ही एक म्यूजिक वीडियो है 'कूलर कुर्ती में लगा ला'. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

35 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं गाना

पांच साल पहले रिलीज हुए गाने कूलर कुर्ती में लगा ला को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया था और काजल राघवानी की आवाज बनी थीं प्रियंका सिंह. दोनों की जुगलबंदी ने इस गाने को भोजपुरी का सुपरहिट गाना बना दिया है. जिसे अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और दोनों के बीच के रोमांस की तारीफ कर चुके हैं. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया।

कैसे लगा कुर्तें में कूलर ?

इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक पार्टी में पहुंचे हैं. जहां काजल राघवानी सलवार कमीज में नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें गर्मी से जलन हो रही है. जल रहे हैं. जिस पर खेसारी उन्हें कुर्ते में कूलर लगाने की सलाह देते हैं. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं. गाने में विलेन की भी आंखें खुली रह जाती हैं. आप भी देखिए ये चौचक गाना.