Yuva Haryana

 होली से पहले ट्रेनों का बुरा हाल,तत्काल टिकट के लिए मारामारी, भीड़ की वजह से वेटिंग भी खत्म

 
holi special train
Holi special train:होली के त्योहार से पहले ट्रेनों में यात्रियों की एक्टिविटि ज्यादा बढ़ गयी है। चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए भाग दौड़ शुरू हो गई है। होली पर्व और अप्रैल माह में शादियों के चलते चंडीगढ़ और अंबाला रेलवे स्टेशन से लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेनों के फुल होने के कारण अब तत्काल टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है।train

प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन

लोगों द्वारा 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर पर नंबर की अपनी हाजिरी लगा दी जाती हैं, ताकि सुबह तत्काल टिकट लेने के दौरान आसानी से उन्हें टिकट मिल सके। प्रशासन द्वारा चलाई गई चंडीगढ़ गोरखपुर फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग 50 के करीब पहुंच गई है। अप्रैल महीने में तो यह और भी ज्यादा है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। वहीं रेलवे ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में अनारक्षित कोच को कम करके थर्ड एसी व स्लीपर कोच लगा दिए हैं।

कई गाड़ियों में वेटिंग भी नहीं उपलब्ध

चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15708 में वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। जबकि 15904 में 319 वेटिंग चल रही है।15652 में 197 वेटिंग है 15653 में वेटिंग उपलब्ध नहीं है। 15358 में 142 वेटिंग है। जबकि गाड़ी संख्या 22358 में 252 वेटिंग चल रही है।

इस मामले में मनदीप सिंह भाटिया डीआरएम अंबाला मंडल का कहना है की होली के त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है। यदि जरूरत हुई तो लंबी रूट की ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा अप्रैल महीने को लेकर भी तैयारी की जा रही है।