Baba bagshwer: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए पानीपत में जुटी हजारों की भीड़, कहा- भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा
Baba bagshwer: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए पानीपत में जुटी हजारों की भीड़, कहा- भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा
Baba bagshwer: पानीपत पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। यहां उन्होंने सेक्टर 25 के सर्कस ग्राउंड में श्रीराम कथा में हिस्सा लिया।
‘भारत में रहना है तो सीता राम कहना होगा’
इस दौरान पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा, तो उसको उसी की भाषा में जो भी जबाब देगा, आज से उसके सभी दु:ख तकलीफ बाला जी महाराज के हुए। जितने यहां पर हनी अल्लाहुला वाले, फूंक लगाते हैं। अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा।
‘हनुमान जी से सभी का भला होगा’
पंडित शास्त्री ने मौके पर पहुंची भीड़ को देख कर कहा कि तुम सब यहां पर्चा के चक्कर में आए थे कि गुरु जी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएंगे। लेकिन, हम तुमसे ज्यादा बदमाश निकले। तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बाला जी की चर्चा पकड़ा दी। क्योंकि पर्चा से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होगा।
‘कोई भी धर्म गुरू बागेश्वर बाला जी का सामना नहीं कर सकता’
जितने भी यहां सनातनी बैठे हैं, ध्यान से सुनो। तुम्हें किसी भी मज़हब, किसी भी धर्म गुरु के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। कलयुग में हनुमान से साक्षात दूसरा कोई देवता नहीं है। हम हर जगह ललकार कर कहते हैं कि दुनिया में जितने भी धर्म गुरू है, किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि बागेश्वर बाला जी का सामना कर सके।